Virat Kohli Social Media Reaction: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 विश्व कप के बाद आपको क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. दरअसल, कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और बताया है कि उन्होंने वनडे और टेस्ट में अधिक फोकस करने के लिये ये फैसला लिया है. 


हालांकि, इससे पहले मीडिया में कई खबरें सामने आईं थी जिसमें बताया था कि रोहित शर्मा को टी-20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के बाद कप्तान कोहली आपको बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. विराट के टी-20 की कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ट्विटर पर 'Virat Kohli steps down as T20 captain' टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है साथ ही कई पूर्व क्रिकेटरों की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर विराट के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा कि कप्तान के रूप में भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में विराट कोहली का बहुत बड़ा योगदान है. इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. यह उनका निजी फैसला है और हम इसका सम्मान करते हैं. उन्होंने विराट कोहली और बीसीसीआई को टैग भी किया.






पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आप देश को गौरवान्वित करेंगे.






कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा कि उन्हें लगा था कि वह आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे. जिससे उन्हें लीडर के रूप में दो महीने का वक्त मिलेगा. उम्मीद है कि वह टी-20 बल्लेबाज के रूप में नई उचाईयां छुएंगे.






बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे अधिक 1502 रन बना चुके हैं. साथ ही बतौर कप्तान वह 12 अर्धशत जड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में बडी-बड़ी विरोधी टीमों को धूल चटाई है.


ये भी पढ़ें:


Virat Kohli Favourite Food: ये है भारतीय कप्तान Virat Kohli का खाने में फेवरेट फूड, क्या जानते हैं आप ?


Virat Kohli Steps Down: विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने के एलान पर वेंगसरकर से लेकर कांबली तक किसने क्या कहा? जानें