Virat Kohli Sledging IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में पहले दिन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खुश होगी. उसने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले भारत को 180 रनों पर समेटा और फिर बैटिंग में भी शानदार शुरुआत कर ली है. कंगारू टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खो कर 86 रन बना लिए हैं. इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है, जिसमें वो नाथन मैकस्वीनी को ट्रोल करते दिख रहे हैं. उस्मान ख्वाजा का विकेट जल्दी गिर गया था, लेकिन उसके बाद कोई विकेट ना मिलने से भारतीय टीम निराश दिखाई दी.

इसी निराशा के बीच विराट कोहली को कई बार कप्तान रोहित शर्मा से बात करते देखा गया. कोहली फील्ड पर काफी एक्टिव भी दिखे और स्लिप में खड़े रहकर गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे. एक मौके पर जसप्रीत बुमराह की गेंद नाथन मैकस्वीनी के बैट से बहुत करीब से गुजरी. इससे भारतीय खिलाड़ी रोमांच से भर उठे और तभी बल्लेबाज की तरफ भागते हुए कोहली ने कहा, "इसे कोई आइडिया नहीं है जैस (जसप्रीत बुमराह)."

मिचेल स्टार्क के तूफान में उड़ी टीम इंडिया

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस तो जीता, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सकी. मुकाबले की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक का शिकार बनाया था. ये वही जायसवाल हैं, जिन्होंने पिछले मैच में स्टार्क को धीमी गेंद डालने की बात कहकर टीज़ किया था. मगर इस बार स्टार्क ने बदला पूरा किया है. स्टार्क की स्विंग होती गेंदों के सामने केएल राहुल, विराट कोहली, नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा भी गच्चा खा गए. उन्होंने इस पारी में कुल 6 विकेट चटकाए, जो उनका किसी टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: DSP मोहम्मद सिराज ने तोड़ा शोएब अख्तर का महारिकॉर्ड, 181.6 kmph की रफ्तार ने मचाई सनसनी