एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने धैर्य और जज्बे का नजारा पेश किया. उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने भी दमदार पारी खेली, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे. रोहित ने 97 गेंदों में 73 रनों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे. उन्होंने श्रेयस अय्यर (61 रन, 77 गेंद, सात चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी करके भारत के चुनौतीपूर्ण स्कोर की नींव रखी. अक्षर पटेल ने भी 41 गेंद में 5 चौकों की मदद से 44 रनों की उपयोगी पारी खेली.

Continues below advertisement

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद वापसी करने वाले लेग स्पिनर एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 रन देकर चार विकेट लिए. अधिकतर बल्लेबाज उन पर आक्रमण करने की कोशिश में आउट हुए. तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने विराट कोहली (00) का बेशकीमती विकेट भी हासिल किया.

रोहित शर्मा ने दिखाया धैर्य, अय्यर ने भी खूब दिया साथ

Continues below advertisement

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बार्टलेट ने कप्तान शुभमन गिल (09) और कोहली के विकेट चटकाकर भारत को शुरुआती झटके दिए. गिल ने बार्टलेट की गेंद को मिड ऑफ पर कप्तान मिचेल मार्श के हाथों में खेला जबकि तीन गेंद बाद कोहली भी तेजी से अंदर आती गेंद पर LBW हो गए, जिससे सातवें ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 17 रन हो गया. कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे. उन्होंने वापस जाते हुए एडीलेड में प्रशंसकों का अभिवादन किया, जहां उन्होंने कई टेस्ट शतक और पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप शतक जड़ा है. 

जोश हेजलवुड (10 ओवर में बिना विकेट के 29 रन) ने भी अच्छा उछाल हासिल करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया. रोहित ने एक समय हेजलवुड की लगातार 17 गेंद खाली खेली. वह और अय्यर दोनों ही पिच पर नमी और मूवमेंट के कारण काफी सतर्क दिखे. रोहित ने शुरुआती लगभग 50 गेंद खेलने के बाद अच्छी लय पकड़ी. शुरुआत में उनका एकमात्र सकारात्मक शॉट मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर लगाया गया चौका था.

पहली बार रोहित की असली झलक तब मिली जब उन्होंने मिचेल ओवेन की मध्यम गति की गेंदों पर पुल शॉट से दो छक्के जड़े. ओवेन के ओवर में 17 रन बने. अय्यर ने भी स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी, जिससे रन गति में इजाफा हुआ. विश्व कप 2027 अभी बहुत दूर है लेकिन रोहित यह साबित करना चाहते थे कि उनके हौसले अब भी बुलंद हैं. शुरुआती दौर के बाद रोहित किसी भी तरह से असहज नहीं दिखे.

हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने बल्ले से किया कमाल

उनके पास 33वें एकदिवसीय शतक के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन स्टार्क की गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश में हेजलवुड को कैच दे बैठे. अय्यर भी अर्धशतक पूरा करने के बाद जंपा की गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि केएल राहुल (11) भी इस लेग स्पिनर की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए.

अक्षर और वाशिंगटन सुंदर (12) ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े, लेकिन फिर ये दोनों बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिसके बाद हर्षित और अर्शदीप ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. हर्षित ने तीन जबकि अर्शदीप ने दो चौके मारे.