नई दिल्ली/दाम्बुला: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज पर हैं. आज भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. मैच से एक दिन पहले कोहली ने ये साफ कर दिया है कि वो अभी अपने खिलाड़ियों और उनके रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, चाहे इसके चलते उन्हें हार का सामना ही क्यों न करना पड़े.

दरअसल 2019 के वर्ल्ड कप को अब सिर्फ 24 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में टीम प्रबंधन और कप्तान चाहते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले वो एक मजबूत टीम तैयार कर लें.

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक टीम के तौर पर हम जानते हैं कि अगर आप कुछ अलग करते हैं और हार जाते हैं, तो ऐसे में आपको आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. फिर भी हमें चुनौतियों को गले लगाने के लिए तैयार रहना चाहिए.”

टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, “हमें रिस्क लेने के लिए तैयार रहना चाहिए और अगर हम कुछ अलग करने के दौरान कुछ मुकाबले हारते हैं, तो हमें उसके लिए भी तैयार रहना चाहिए.”

आपको बता दें कि टीम इंडिया में इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. कोहली ने उन खिलाड़ियों को खास तरजीह दी है, जो फिट हैं. यही वजह है कि युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे अनुभवि खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है.

इस सीरीज में कोहली मनीष पांडे, केदार जाधव और केएल राहुल पर खास नजर रखेंगे. आपको बता दें इन तीन खिलाड़ियों में से कोई दो ही प्लेइंग-11 का हिस्सा बन पाएगा. ऐसे में प्लेइंग-11 में जगह बनाना इन तीनों के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि कप्तान ने भी इन खिलाड़ियों की जगह को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा की बात कही है.