World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपना अभियान भले ही जीत के साथ किया है लेकिन विराट कोहली खुश नहीं है. विराट कोहली ने 85 रन की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद खुश नहीं होने की वजह को बयां किया. विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ बात करते हुए कहा कि भारत की शुरुआत बेहद खराब थी. बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली और राहुल की बातचीत का वीडियो जारी किया गया है.


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में भारत की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी हुई. भारत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को महज 199 रन पर ही समेट दिया था. लेकिन जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही. भारत ने महज 1.5 ओवर में दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर तीनों ही बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.


विराट कोहली ने राहुल से बात करते हुए कहा, ''सच बताओ आपके लिए कितना मुश्किल रहा ऐसे हालात में क्रीज पर आना?'' राहुल ने जवाब दिया, ''मैं काफी थक गया था. अभी भी थका हुआ हूं. मैं पारी खत्म होने के बाद नहाकर कुछ देर आराम करने के बारे में सोच रहा था. लेकिन तीन विकेट गिरने की वजह से बिना आराम किए ही क्रीज पर आना पड़ा.''


जीत के साथ हुआ आगाज


इसी पर विराट कोहली ने कहा, ''हां, हमारी शुरुआत बेहद खराब रही. इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती है कि आप दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दें.'' 


केएल राहुल ने भी विराट की बात से सहमति जताई और कहा कि ''आप कई बार जल्दी विकेट गंवाते हैं. लेकिन ऐसा चार या पांच ओवर में होता है. 1.5 ओवर में ही तीन विकेट गिर जाना बहुत जल्दी था.''


हालांकि राहुल और विराट कोहली की बदौलत टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब रही. विराट कोहली ने 85 रन की पारी खेली जबकि राहुल 97 रन की पारी खेलकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे. इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है.