सचिन और गांगुली के बाद विराट और रोहित शर्मा वनडे में भारतीय टीम की सबसे दमदार जोड़ी बनने के करीब
ABP News Bureau | 18 Dec 2019 01:35 PM (IST)
विराट और रोहित शर्मा वनडे में सबसे दमदार जोड़ी बनने के करीब हैं. आज वो रोहित और धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो वहीं सचिन और गांगुली के रिकॉर्ड के सबसे करीब आ सकते हैं.
भारतीय कप्तान विराट और उप- कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल टी20 में टॉप पर हैं लेकिन अगर वनडे की बात करें तो रोहित फिलहाल पीछे हैं लेकिन साल 2019 रोहित शर्मा के लिए काफी बेहतरीन रही थी और कुछ हद तक रोहित ने गैप भी कम किया है. इस साल कुल 26 वनडे मैचों में रोहित ने 1268 रन बनाए हैं वहीं कोहली ने 24 मैचों में कुल 1292 रन बनाए हैं. लेकिन पर्सनल रिकॉर्ड के अलावा विराट और रोहित शर्मा अब वनडे में दूसरी सबसे सफल जोड़ी बनने के करीब है. विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर दूसरे वनडे में 18 रनों की साझेदारी कर लेते हैं तो रोहित और धवन को पीछे छोड़ देंगे. कोहली और रोहित के नाम जोड़ी के तौर पर 4736 रन हैं तो वहीं रोहित और धवन के नाम 4753 रन हैं. कप्तान और उप- कप्तान के पास आज बेहतरीन मौका है ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए. हालांकि अभी दोनों जोड़ी को गांगुली और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने में काफी समय है. तेंदुलकर और गांगुली ने जोड़ी के तौर पर वनडे में 8227 रन बनाए हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ही है.