भारत की ओवल टेस्ट जीत को आने वाले कई दशकों तक याद रखा जाएगा. जैसे ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर गस एटकिंसन क्लीन बोल्ड हुए, तभी कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर झूम उठे थे. उनकी जीत को सेलिब्रेट करने की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. वहीं अब सोशल मीडिया के माध्यम से विराट कोहली ने इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विराट ने खासतौर पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की है.
टीम इंडिया की यादगार जीत पर विराट कोहली ने X पर लिखा, "भारत की शानदार जीत. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की प्रतिबद्धता और शानदार खेल ने हमें यह यादगार जीत दिलाई है. खासतौर पर सिराज की तारीफ होनी चाहिए जो टीम को जिताने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं."
आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों को 35 रनों का बचाव करना था. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को जीत से 6 रन पहले ही समेट दिया. सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट और पूरे मैच में कुल 9 बल्लेबाजों को आउट किया. बता दें कि सिराज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं उन्होंने सीरीज में 23 विकेट चटकाए, जो सबसे ज्यादा रहे.
2018 से भारत को हरा नहीं पाया है इंग्लैंड
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की भारत पर सीरीज जीत का इंतजार फिर से बढ़ गया है. इंग्लैंड ने आखिरी बार टीम इंडिया को 2018 में टेस्ट सीरीज में हराया था. उसके बाद टीम इंडिया दो बार इंग्लैंड दौरे पर गई है और दोनों बार सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाने में सफल रही. वहीं 2018 के बाद इंग्लिश टीम भी दो बार भारत का दौरा कर चुकी है, दोनों ही बार उसे शिकस्त झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें:
Mohammed Siraj ने इंग्लैंड में किया बड़ा कारनामा, अपने नाम किया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड; रच डाला इतिहास