Virat Kohli Ranji Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से मिली हार के बाद BCCI बहुत सख्त हो गया है. एक नई 10 पॉइंट्स पॉलिसी लागू की गई है, जिसके तहत बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा. अब तक विराट कोहली की डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी पर कोई अपडेट सामने नहीं आया था, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बहुत जल्द विराट राजकोट जाकर दिल्ली की टीम को जॉइन कर सकते हैं.

क्रिकबज अनुसार विराट कोहली ने अब तक डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी को लेकर DDCA से संपर्क नहीं साधा है. डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने फिर से कहा है कि विराट ने अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया है. लेकिन अब भी संभावना बनी हुई है कि कोहली 23 जनवरी से शुरू हो रहे सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए खेल सकते हैं. कोहली ने पिछले 12 साल में कोई डोमेस्टिक मैच नहीं खेला है, लेकिन क्रिकबज अनुसार कोहली चाहे मैच खेलें या ना, लेकिन दिल्ली टीम के को जॉइन कर सकते हैं.

दिल्ली-सौराष्ट्र का यह मैच 23 जनवरी से शुरू होगा, जो निःसंदेह बहुत खास साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेलने पर हामी भर चुके हैं और उन्हें कप्तानी दिए जाने की अटकलें हैं. इस मैच के खास रहने की एक वजह यह भी है कि रवींद्र जडेजा डोमेस्टिक लेवल पर सौराष्ट्र के लिए ही खेले हैं, लेकिन अब तक उनके खेलने की पुष्टि नहीं हो पाई है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि जडेजा के खेलने की संभावना बनी हुई है, लेकिन अब तक उन्होंने अधिकारियों से संपर्क नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:

नितीश रेड्डी को मिली बंपर प्राइज मनी, CM चंद्रबाबू नायडू ने लाखों का चेक देकर किया सम्मानित

ये रहे BCCI की '10 पॉइंट्स पॉलिसी' के सारे नियम, जानिए सारी डिटेल्स