Virat Kohli Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया. हालांकि, भारतीय टीम ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया. इस मैच में विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली. बहरहाल, इस पारी के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकार्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट के अलावा वनडे और टी20 मैचों में 10 बार से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं.
तीनों फॉर्मेट में 10 बार से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं विराट कोहली
इस तरह विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 10 बार से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीत चुके हैं. ऐसा करने वाले वह एकमात्र क्रिकेटर हैं. अब तक विराट कोहली के अलावा किसी अन्य क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया है. दरअसल, आंकड़ों पर गौर करें तो विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी पूर्व भारतीय कप्तान का जलवा देखने को मिला है.
ऐसा करने वाले महज एकलौते क्रिकेटर हैं किंग कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 38 बार प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 मैचों में विराट कोहली 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं. बहरहाल, विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में 10 बार से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. वहीं, अहमदाबाद टेस्ट की बात करें तो मैच ड्रॉ पर छूटा. हालांकि, भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन इंदौर टेस्ट में कंगारूओं ने वापसी की. जबकि दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा.
ये भी पढ़ें-