IPL Orange Cap & Purple Cap Race: आईपीएल 2024 में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली का दबदबा बरकरार है. विराट कोहली 8 मैचों में 63.17 की एवरेज से 379 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड के नाम 6 मैचों में 54 की एवरेज से 324 रन दर्ज हैं. ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं. अब तक रियान पराग ने 8 मैचों में 63.60 की एवरेज से 318 रन बनाए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान चौथे नंबर पर काबिज हैं. अब तक संजू सैमसन 8 मैचों में 62.80 की एवरेज से 314 रन बना चुके हैं.


पर्पल कैप की रेस हुई बेहद मजेदार...


मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें पायदान पर चल रहे हैं. अब तक रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 43.29 की एवरेज से 303 रन बनाए हैं. पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह टॉप पर काबिज हैं. जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 15.69 की एवरेज से 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेन्द्र चहल के नाम भी 13 विकेट दर्ज हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह बेहतर एवरेज की बदौलत टॉप पर काबिज हैं.


अब तक इन गेंदबाजों का रहा है दबदबा...


बाकी गेंदबाजों की बात करें तो पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल तीसरे पायदान पर हैं. अब तक हर्षल पटेल ने 8 मैचों में 21.38 की एवरेज से 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इस तरह पर्पल कैप की रेस में टॉप-3 गेंदबाजों के विकेट बराबर हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज मुंबई इंडियंस के गैराल्ड कोएट्जी के नाम 8 मैचों में 24 की एवरेज से 12 विकेट दर्ज हैं. पंजाब किंग्स के सैम कर्रन और चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान ने 11-11 विकेट झटके हैं.


ये भी पढ़ें-


MI vs RR: हार के बाद बेहद निराश दिखे हार्दिक पांड्या, मुबंई इंडियंस के कप्तान ने बताया कहां हो गई चूक?


IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स का दबदबा बरकरार, जानिए मुंबई इंडियंस की हार के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल?