Virat Kohli Imitate Suryakumar Yadav: विराट कोहली इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. घुटने में दिक्कत के कारण कोहली ने सीरीज का पहला मुकाबला मिस किया था. फिर कटक में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले के जरिए कोहली ने वापसी की, लेकिन बल्लेबाजी में वह फ्लॉप दिखाई दिए. अब कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की नकल उतारते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो में कोहली डगआउट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के अगल-बगल काफी खिलाड़ी दिख रहे हैं, जिसमें ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल नजर आ रहे हैं. 

कोहली बैठे होते हैं, लेकिन सूर्या की नकल उतारने के लिए वह अपनी जगह से उठते हैं और और सूर्या के च्यूंगम चबाने के अंदाज को बताते हैं. फिर कोहली बैठ जाते हैं और बैठने के बाद भी वह च्यूंगम चबाने की नकल करते हैं. कोहली के इस अंदाज को देखकर उनके अगल-बगल में मौजूद साथी खिलाड़ी तेजी से हंसने लगते हैं. 

कोहली का फ्लॉप शो जारी 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे से पहले कोहली ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए मुकाबला खेला था. रणजी मैच में भी कोहली फ्लॉप ही नजर आए थे. रणजी की एक पारी में बैटिंग करते हुए कोहली ने सिर्फ 06 रन स्कोर किए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट 1 चौके की मदद से सिर्फ 05 रन बना सके. 

दूसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया ने जीती सीरीज

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली. तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भी टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें...

कटक में फ्लडलाइट हुई खराब, फैंस ने बनाया BCCI का मजाक, पड़ोसी देश के लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन