Most Ducks In International Cricket By Indian Players: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में लगातार दोनों मैचों में जीरो पर आउट हो गए. विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा डक (शून्य) पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह उनके करियर में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है, जो उनके शानदार करियर पर एक धब्बा है.

Continues below advertisement

पहली बार लगातार दो वनडे में जीरो पर आउट हुए विराट

23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली केवल 4 गेंदों का सामना कर पाए और जीरो पर आउट हो गए. इस सीरीज में विराट का दूसरा लगातार डक था, क्योंकि पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी वह 8 गेंदों पर जीरो बनाकर आउट हुए थे. यह कोहली के 17 साल के वनडे करियर में पहली बार हुआ है जब वह लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं. विराट का एडिलेड के मैदान में शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन इस मैच में उनका बल्ला नहीं चला और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने उन्हें lbw आउट किया.

Continues below advertisement

विराट ने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट अपने करियर में अब कुल 40वीं बार डक (जीरो) पर आउट हुए हैं. इसी के साथ विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बराबर आ गए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाली लिस्ट में विराट अब दूसरे नंबर पर हैं. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसकी उम्मीद ना विराट और ना ही उनके फैंस ने की होगी. इस लिस्ट में पहले नंबर पर तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम मौजूद है. इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने करियर में जहीर 43 बार जीरो (डक) पर आउट हुए हैं.