Virat Kohli Giving Autograph To Fans: गुरूवार को भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के वक्त फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पुणे क्रिकेट स्टेडियम का है.


विराट कोहली के अंदाज ने जीता फैंस का दिल


विराट कोहली के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस लगातार विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं. भारत-बांग्लादेश मुकाबले से पहले विराट कोहली का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.






टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार


अब तक वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, तीनों मैच में जीत मिली है. भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद अफगानिस्तान को पटखनी दी. टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को आसानी से हराया. अब भारतीय टीम के सामने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम होगी. बहरहाल, भारतीय टीम 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. हालांकि, भारत के अलावा न्यूजीलैंड के भी 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.


बांग्लादेश प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है. अब तक शाकिब अल हसन की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मैच में बांग्लादेशी टीम को जीत मिली.


ये भी पढ़ें-


SMAT: पंजाब ने बनाया टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, RCB का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा


Kagiso Rabada: वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे तेज गेंदबाज बने कगीसो रबाडा, देखें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल