India Vs South Africa ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया को 2-0 से शर्मनाक हार मिली. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों के रांची पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं आज यानी 26 नवंबर, 2025 को पूर्व कप्तान विराट कोहली रांची पहुंच गए हैं.

Continues below advertisement

रांची में विराट कोहली का जोरदार स्वागत 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रांची पहुंचने के बाद जोरदार स्वागत किया गया. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली. जब कोहली एयरपोर्ट से बाहर निकले तो भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. विराट के साथ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ तिवारी भी दिखे. सौरभ झारखंड के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला करते थे. वे 2008 में अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम में विराट कोहली के साथ खेले थे.

Continues below advertisement

 

विराट से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रनों की उम्मीद 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली पहली बार मैदान पर खेलते नजर आएंगे. विराट हाल में ही लंदन से वापस लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट की शुरुआत खराब हुई थी. वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में कोहली खाता नहीं खोल पाए थे. हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था और टीम इंडिया को 9 विकेट से बड़ी जीत मिली थी.