नई दिल्ली: साल 2017 की शुरूआत में टीम इंडिया के फैंस को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. जी हां खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 1 जनवरी को सगाई करने वाले हैं. दोनों कल रात हरिद्वार के पास अपने गुरु के यहां आशीर्वाद लेते दिखे हैं. सगाई की अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही हैं क्योंकि अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी जैसी शख्सियतें भी वहां पहुंच चुके हैं.
हाल में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने गुरु अनंत बाबा के साथ दिख रहे हैं. हरिद्वार के पास एक छोटे से गांव पथरी में अनंत बाबा का अनंत धाम नाम का आश्रम है. कल अनुष्का और विराट रात में लगभग 11 बजे यहां पहुंचे और पूजा पाठ की. ये पूजा किस चीज की है इसपर कोई कुछ नहीं बोल रहा है. पूजा पाठ करने के बाद सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दोनों यहां से निकल गए.
ऐसा कहा जा रहा है कि 1 जनवरी को विराट और अनुष्का शर्मा सगाई कर सकते हैं. इन खबरों को बल इसलिए मिल रहा है क्योंकि अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी भी अपने परिवार के साथ यहां पहुंच चुके हैं.
आज सुबह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे. उनके साथ मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी पहुंचे. ये सभी चार्टर्ड विमान से आए थे. एयपोर्ट पर पत्रकारों ने इनसे लाख सवाल पूछे लेकिन इन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. खास बात ये है कि ये सब ऋषिकेश के पास टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर के उसी आनंदा स्पा एंड रिजॉर्ट्स में रहेंगे जहां पर अनुष्का और विराट पिछले 5 दिन से रह रहे हैं.
आनंदा होटल के मैनेजर खुद अमिताभ और अनिल अंबानी के परिवारों को रिसीव करने देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस पूरे मामले में जब उनसे पूछा गया कि ये लोग क्यों आए हैं तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. साफ है कि उन्हें कुछ भी न कहने की हिदायत दी गई है.
अनुष्का शर्मा अपनी आनेवाली फिल्मों की कामयाबी के लिए अक्सर अनंत बाबा के आश्रम में पूजा पाठ के लिए आती है. वर्ल्डकप के दौरान भी वो दो बार अनुष्ठान करने आई थी. वो अपने गुरु अनंत बाबा से बिना पूछे कोई शुभ काम नहीं करती. ऐसे में इस बार विराट कोहली के साथ यहां पहुंचने की वजह से मौका खास माना जा रहा हैं. एबीपी न्यूज ने अनंत बाबा से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी.
विराट और अनुष्का सगाई करते हैं या नहीं इसपर तो पर्दा अब 1 जनवरी को ही उठेगा. फिलहाल दोनों सेलेब्रिटीज के फैंस की नजर अगले दो दिन ऋषिकेश से 21 किलोमीटर दूर आनंदा स्पा एंड रिजॉर्ट्स पर टिकी रहेंगी.