विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. वो अब किसी भारतीय जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित-विराट जैसे ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने उतरे, वैसे ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह 392वां इंटरनेशनल मैच है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली एकसाथ खेल रहे हैं.

Continues below advertisement

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये उनका 392वां इंटरनेशनल मैच है, जबकि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भारत के लिए एकसाथ 391 इंटरनेशनल मैच खेले थे.

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली जोड़ी होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस सूची में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं, जबकि तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए एकसाथ 360 मैच खेले थे.

Continues below advertisement

  • 392 मैच- विराट कोहली और रोहित शर्मा
  • 391 मैच - सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़
  • 369 मैच - राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली
  • 367 मैच - सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले
  • 341 मैच- सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

विराट-रोहित दोनों ने लगाई फिफ्टी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों ने अर्धशतक लगाकर वनडे टीम में बने रहने का दावा ठोका है