Virat Kohli 4000 Runs T20: टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है. वहीं मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. दरअसल, विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.


कोहली ने पूरे किए टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. विराट ने अपनी इस पारी में जैसे ही 42वें रन पर पहुंचे उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, विराट के टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे हो गए हैं. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने अबतक भारत के लिए 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 52.74 के कमाल की औसत से 4008 रन बनाए हैं.


टी20 विश्व कप 2022 में जड़ा चौथा अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने शानदार 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली इस पूरे विश्व कप में कमाल की फॉर्म में रहे हैं. यह उनका इस वर्ल्ड कप का चौथा शतक है. विराट इससे पहले तीन अर्धशतक इस विश्व कप में लगा चुके थे.


टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन हैं विराट
कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 25 पारियों में 88.75 की औसत के साथ 1105 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली के पहे यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम था. जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने ने अपने रन 31 पारियों में बनाए हैं. जयवर्धने ने इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 WC Final 2022: ‘फर्क नहीं पड़ाता, खेलेंगे निडर क्रिकेट...’ भारत-पाक फाइनल पर बाबर आज़म ने दिया तीखा जवाब


T20 WC 2022: मेलबर्न पहुंची पाकिस्तानी टीम, फाइनल के लिए शुक्रवार से शुरू करेगी प्रैक्टिस