विराट कोहली फेसबुक और इंस्टाग्राम लाइव: टीम इंडिया के कप्तान तमाम समर्थको को सम्बोधित कर रहे हैं, जाने पूरे डिटेल में. 

LIVE Update:

# विराट ने कहा कि हम हर महीने की 18 तारीख को खेलने वाला दिन मनाएंगे, इसलिए आप सब भी इस दिन घर से निकलें और आउटडोर गेम्स खेलें.  

# विराट कोहली ने अपने फैंस से घरों से बाहर निकल खेल खेलने के लिए कहा.

# विराट कोहली ने मुंबई को देश का सबसे एक्टिव शहर बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि वो इन दोनों यहां रह रहे हैं शायद इसलिए उन्हें ऐसा लगता है, ऐसा भी हो सकता है. 

# मैं सिर्फ फिटनेस के लिए खेल नहीं खेलता, बल्कि मुझे इसमें मजा आता है: विराट कोहली

# विराट अपनी बातचीत में खेलकूद को लेकर प्रोस्हासन की बात कर रहे हैं, साथ ही वो बता रहे हैं कि उन्होंने किस तरह की मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर खेल को अपनी पहली पसंद बनाया.

# विराट ने बताया कि वो किस तरह से अपने स्कूल से चॉक चुराकर घर लेकर आते थे. जिसके बाद वो उससे दीवार पर स्टम्पस बनाकर क्रिकेट खेलते थे. 

# स्कूल के समय में भी वो लंच टाइम में ऐसा ही करते थे. 

# विराट बता रहे हैं कि किस तरह से वो अपने बचपन में जल्दी से जल्दी लंच निपटाकर बाकी टाइम खेलने को दे देते थे. 

# अपनी बचपन की कहानियों की ज़िक्र कर रहे हैं विराट कोहली.

# फैंस के साथ अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर LIVE हुए कप्तान विराट कोहली

--------------------------------------------------------

भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट आईपीएल में बिज़ी हैं. उनकी टीम आरसीबी मौजूदा पॉइंट्स टेबल में 10 में से 3 मैच गंवाकर आईपीएल सीज़न 11 से लगभग बाहर हो गई है.

विराट कोहली आईपीएल खत्म होने के तुरंत के बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएंगा. जहां पर वो काउंटी क्रिकेट में सर्रे टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे. इस दौरान कप्तान विराट भारतीय टीम का अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट मिस करेंगे. 

दरअसल विराट कोहली जुलाई महीने से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए यहां रवाना हो रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई ने विराट को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मैचों में कप्तानी सौंपी है. लेकिन अभी इस पर संशय है कि विराट इस दौरान भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे या काउंटी में सर्रे के लिए खेलेंगे.  

साथ ही साथ क्रिकेट के सभी समाचार सिर्फ आपके Wah Cricket पर.