Vinod Kambli Dance With Nurse Video: भारत के पूर्व क्रिकेटर, 52 वर्षीय विनोद कांबली का इस समय ठाणे स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. जांच में पाया गया था कि उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जमे हुए हैं, इससे पहले उनके मूत्र संक्रमण से पीड़ित होने की शिकायत थी. खैर अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है और इसी बेहतर होते स्वास्थ्य के बीच उनका एक वीडियो वायरल हो चला है. इसमें उन्हें अस्पताल में एक स्टाफ मेंबर के साथ डांस करते देखा जा रहा है.

Continues below advertisement

विनोद कांबली इस वायरल वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'चक दे इंडिया' के थीम सॉन्ग पर डांस स्टेप्स करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने आसपास लोगों के लिए इस पल को खुशनुमा बनाया और जोर से 'चक दे इंडिया' भी बोला. इस खराब स्वास्थ्य के बीच जोश के साथ डांस करना दर्शा रहा है कि भारत का यह पूर्व क्रिकेटर पहले से काफी अच्छी हालत में है. लोग उनके अच्छे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. याद दिला दें कि उन्हें 21 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

कांबली का खराब स्वास्थ्य पब्लिक के सामने तब उजागर हुआ जब उन्हें और सचिन तेंदुलकर को महान कोच रमाकांत आचरेकर के समारोह में एकसाथ देखा गया था. उस समारोह में कांबली के लिए कुर्सी से खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था. उससे कुछ महीने पहले ही एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें यह 52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर पैरों पर लड़खड़ाते हुए चल रहा था. इससे समझा जा सकता है कि विनोद कांबली काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं.

Continues below advertisement

विनोद कांबली ने अपने करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेलते हुए 54 के बढ़िया औसत से 1,084 रन बनाए थे. इसके अलावा 106 वनडे मैचों में उन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और 1996 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा भी रहे थे.

यह भी पढ़ें:

IN PICS: बतौर कप्तान कैसा है पैट कमिंस का रिकॉर्ड, क्या ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल कैप्टन कहना होगा सही?