Vinod Kambli Health Update: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ठाणे जिले में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब मेडिकल जांच में पाया गया है कि उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जमे हुए हैं. सोमवार को कांबली के डॉक्टर ने बताया कि पहले भारतीय क्रिकेटर ने मूत्र संक्रमण और क्रैम्प आने की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्हें शनिवार को काल्हेर में स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया था. मगर अब ठाणे में स्थित आकृति अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Continues below advertisement

अस्पताल में सीनियर डॉक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि जांच में कांबली के दिमाग में खून के थक्के देखे गए हैं. अब मंगलवार को उनकी कुछ अन्य जांच करवाई जाएंगी. डॉक्टर त्रिवेदी ने यह भी खुलासा किया कि अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एस सिंह ने कांबली को आजीवन मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया है. यह खुलासा किया गया कि विनोद कांबली की हालत अभी ठीक है, लेकिन फिर भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पिछले दिनों कांबली के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें साफ दिख रहा था कि वो खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में विनोद कांबली का स्वास्थ्य स्तर बहुत गिरा है. उन्हें साल 2013 में 2 बार हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा था. उस समय सचिन तेंदुलकर ने उनकी आर्थिक मदद की थी. कांबली का खराब होता स्वास्थ्य तब सबके सामने आया जब वो इसी महीने दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक समारोह में पहुंचे थे. समारोह में सचिन तेंदुलकर, कांबली से मिलने पहुंचे लेकिन उनके लिए कुर्सी से उठ पाना भी मुश्किल हो रहा था. कुछ दिन पहले ही कांबली ने खुद खुलासा करते हुए मूत्र संक्रमण से पीड़ित होने का खुलासा किया था. कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे महान क्रिकेटर भी उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता जता चुके हैं.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें:

HAR W vs BEN W: एक ही मैच में बने 779 रन, दो शतक 5 फिफ्टी और फिर चेज हुआ इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर