भारत के ऑल राउंडर विजय शंकर ने शुक्रवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चोट के बाद वापसी की. वो चोट के कारण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए थे. शंकर ने टीएनपीएल के चौथे सीजन में डेब्यू किया. इससे पहले वो चैंपियन चेन्नई सुपर और तूती पेट्रियोट्स के लिए खेल चुके हैं. इंडिया ए और चोट की वजह से वो पीछले तीनों एडिशन नहीं खेल पाए थे. दाहिने हाथ के ऑल राउंडर उस समय से एक्शन से बाहर हैं जब उन्हें पांव के अंगुठे में चोट लग गई थी. उन्होंने 58 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए. हालांकि उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बनाए. उन्होंने 3.5 ओवर डाले और 15 रन देकर 2 विकेट भी लिए. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया. शंकर ने कहा कि उन्हें टीएनपीएल में डेब्यू कर काफी खुशी हो रही है. मजेदार बात है कि विजय ने वर्ल्‍ड कप में भी अपने पहले मैच ही पहली ही गेंद पर विकेट लिया था. भुवनेश्‍वर कुमार के चोटिल होने के बाद उन्‍हें गेंदबाजी करने का मौका मिला था. ऐसे में उन्‍होंने अपनी पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को आउट किया था.