तरूवर कोहली की हैट-ट्रिक के साथ छह विकेट के बावजूद उत्तराखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट वर्ग के मैच में आज मिजोरम को 152 रन से हरा दिया.

सलामी बल्लेबाज कर्णवीर कौशल ने 86 गेंद में 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से 118 रन बनाए. उत्तराखंड ने इसकी मदद से 321 रन बनाए. कोहली ने 65 रन देकर छह विकेट लिए.

जवाब में मिजोरम की टीम 48.4 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट आउट हो गई. मिजोरम के लिए सिनान अब्दुल कादिर ने नाबाद 73 रन बनाए।

उत्तराखंड की ओर से वैभव भट्ट ने तीन, मयंक मिश्रा और दीपक धपोला ने दो-दो जबकि सन्नी राणा, रंगाराजन और कप्तान रजत भाटिया ने एक-एक विकेट लिए।

उत्तराखंड की यह लगातार पांचवीं जीत है और वह बिहार से दो अंक ही पीछे है. ग्रुप में दो मैच बाकी है और एक टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी. दोनों ही टीम के लिए अंतिम दो मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं.

नागालैंड बनाम अरुणाचल प्रदेशप्लेट डिविजन के राउंड-9 के एक अन्य मैच में नागालैंड ने अरुणाचल प्रदेश को छह विकेट से शिकस्त दी.

अरुणाचल ने क्षितिज शर्मा (109) और अखिलेश साहनी (नाबाद 102) के शतकों की मदद से चार विकेट पर 271 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. मिजोरम ने अरुणाचल के इस लक्ष्य को 44 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मिजोरम के लिए केबी पवन ने 112 और हकोईती झिमोमी ने नाबाद 72 रन बनाए. अरुणाचल की ओर से संदीप ठाकुर ने तीन और क्षितिज शर्मा ने एक विकेट झटके.

अरुणाचल के लिए क्षितिज ने 129 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के जबकि साहनी ने 97 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाए. समर्थ सेठ ने 32 रन का योगदान दिया.

पुडुचेरी बनाम सिक्किमइसी वर्ग के तीसरे मैच में पुडुचेरी ने सिक्किम को नौ विकेट से हरा दिया.

पुडुचेरी ने पहले गेंदबाजी करते हुए सिक्किम को 43.2 ओवर में 89 रन पर समेट दिया. पुड्डुचेरी की तरफ से फबीद अहमद ने पांच, नारायणन ने तीन और अभिषेक नायर तथा डी रोहित ने एक-एक विकेट लिए.

पुडुचेरी की टीम ने सिक्किम से मिले लक्ष्य को 15.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विजेता टीम के लिए नारायणन ने नाबाद 35 और कप्तान डी रोहित ने नाबाद 38 रन बनाए.