South Africa vs India 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला गरमा गया है. दरअसल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया को जहां जीत के लिए आठ विकेट लेने हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका को 111 रन बनाने हैं. तीसरे दिन दोनों टीमों के बीच काफी गरमागरमी देखी गई. ऐसी ही एक घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर में घटी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 


दरअसल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद भारत को पहली सफलता तो मिल गई, लेकिन इसके बाद डीन एल्गर और कीगन पीटरसन भारतीय गेंदबाजों के सामने डट गए. इसी बीच 21वें ओवर में 60 रनों के कुल स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मैदानी अंपायर Marais Erasmus ने डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया, लेकिन एल्गर ने डीआरएस ले लिया और फिर तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया, जबकि स्क्रीन पर साफ देखा जा सकता था कि बॉल इम्पैक्ट और पिचिंग लाइन में थी और ऑरिजिनल डिसीजन भी आउट था. हालांकि, गेंद स्टंप को जाकर नहीं लग रही थी. 






हालांकि, जब तीसरे अंपायर ने एल्गर को नॉट आउट दिया तो मैदानी अंपायर भी हैरान दिखे. इस फैसले के बाद अश्विन ने स्टंप माइक के पास आकर कहा कि सुपरस्पोर्ट यह मत करो.  


वहीं कप्तान कोहली भी भड़क गए. भारतीय कप्तान स्टंप माइक के पास आए और कहा कि अपनी टीम पर फोकस कीजिए. सिर्फ विपक्षी टीम पर ध्यान न दें. हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. 






एल्गर से भी भिड़ गए थे कोहली


इससे पहले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 11वें ओवर में डीन एल्गर से भी भिड़ गए थे. कोहली ने कहा था, आप मुझे चुप नहीं रख सकते. हम सभी जानते हैं कि 2018 Johannesburg टेस्ट कौन रद्द करवाना चाह रहा था.