रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब विदर्भ टीम ने अपने नाम कर लिया. वीसीए स्टेडियम में खेला गया फाइनल (Vidarbha vs kerala ranji trophy final) मैच ड्रा पर खत्म हुआ. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए. केरल की पहली पारी 342 पर समाप्त हो गई थी. पांचवे और अंतिम दिन का खेल खत्म होने पर विदर्भ का स्कोर 375/9 रहा. नियमों के तहत विदर्भ टीम को विजेता घोषित किया गया. इस मैच के हीरो रहे दानिश मालेवर और करुण नायर, जिन्होंने पहली पारी में क्रमश 153 और 86 रन बनाए थे.

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे, इसमें सबसे अधिक रन दानिश मालवार ने बनाए थे, उन्होंने 153 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के जड़े थे. वहीं टूर्नामेंट में शानदार नजर आए करुण नायर ने पहली पारी में 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा था.

केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमट गई थी, इसी आधार पर विदर्भ को चैंपियन घोषित किया गया. इस पारी में विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे, पार्थ रेखाडे और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट चटकाए थे.

विदर्भ ने जीता तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब 

ये विदर्भ टीम का तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब है. इससे पहले टीम लगातार 2 बार चैंपियन बनी थी. टीम ने पहला रणजी ट्रॉफी खिताब 2017-18 में जीता था. इसके बाद 2018-19 का खिताब भी विदर्भ ने ही जीता था. पिछले सीजन में विदर्भ टीम रनर-अप रही थी, फाइनल में उसे मुंबई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. 

Ranji trophy final draw rules: रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रा होने का नियम

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच अगर ड्रा होता है तो विजेता कैसे घोषित किया जाता है? ये सवाल आपके मन में भी होगा. दरअसल अगर रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच ड्रा पर खत्म होता है तो पहली पारी के आधार पर अधिक रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है. विदर्भ बनाम केरल फाइनल मैच में विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे. केरल ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे. विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल की थी.