India vs England 3rd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. वरुण चक्रवर्ती फिलहाल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में बुधवार को टॉस के बाद बताया कि वरुण को पैर में दिक्कत है. वे सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है.
भारतीय टीम इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना होगी. लेकिन इससे पहले जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो चुके हैं. अब वरुण चक्रवर्ती के पैर में दिक्कत है. उनकी पिंडली में दर्द है. वरुण की दिक्कत कितनी गंभीर है, इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने बताया कि वरुण दर्द की वजह से परेशान हैं और वे तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं हैं.
टीम इंडिया ने इन तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में दी जगह -
भारत ने अहमदाबाद वनडे के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया है. मोहम्मद शमी को ब्रेक दिया गया है. शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा है. अनुभवी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला है. रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया ने ब्रेक दिया है.
वरुण का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड -
वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए कटक में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने इस मैच में एक विकेट लिया था. वरुण टीम इंडिया के लिए टी20 में 18 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 33 विकेट लिए हैं. वरुण चक्रवर्ती का एक टी20 मैच में 17 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वरुण चक्रवर्ती का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Sanju Samson: क्या आईपीएल से बाहर हो जाएंगे संजू सैमसन? सर्जरी के बाद मिला हैरान करने वाला अपडेट