Van der Dussen: साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टी20 में 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 211 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का टारगेट मिला. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 3 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया. इस तरह 5 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे हो गई है. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और वान डेर डुसेन ने शानदार पारी खेली.


कैच छूटने के बाद डुसेन ने बदला गियर


मैच के दौरान एक वक्त तक वान डेर डुसेन रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. पहले 16 बॉल पर महज 15 रन बनाए. लेकिन श्रेयस अय्यर के कैच छोड़ने के बाद उन्होंने विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. अब इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए तो मैंने कहा कि विकेट नहीं गंवाना है. अगर आखिरी ओवरों में 12-13 रन प्रति ओवर भी बनाने होंगे तो लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन और शॉर्ट बाउंड्री को टारगेट कर बनाया जा सकता है.


कैच ड्रॉप होने पर डुसेन ने कही ये बात


इस मैच में डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली. डेविड मिलर ने 22 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. लेकिन इस दौरान वान डेर डुसेन स्लो स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते रहे. जब डेविड मिलर ने अपनी फिफ्टी पूरी की, तब डुसेन 30 बॉल पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन अगली 15 बॉल पर इस बल्लेबाज ने 45 रन बना डाले. श्रेयस अय्यर के कैच छोड़ने पर डुसेन ने कहा कि मैं कैच छूटने के बाद इसका फायदा उठाना चाहता था और ऐसा करने में कामयाब रहा. दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 19.5 ओवर में यह मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA T20: भारत की हार के बावजूद पोंटिंग ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बताया खतरनाक खिलाड़ी


IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch