IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा अब शायद ही पिच पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकें. दरअसल, इस खिलाड़ी को मैच के चौथे दिन बाएं पैर में चोट लग गई थी. उन्हें इस पैर में दर्द बना हुआ है और यही कारण है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के इस निर्णायक मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए शायद ही आ पाएं.


चोट लगने के बाद ख्वाजा को फौरन स्कैन के लिए ले जाया गया था. हालांकि स्कैन रिपोर्ट में उनकी चोट के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली यानी उनकी चोट गंभीर नहीं है. लेकिन पैर में दर्द बने रहने के कारण वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाएंगे.


उस्मान ख्वाजा की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, वह इन चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 180 रन बनाए थे. इस टेस्ट को बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को उनके पिच पर उतरने की बहुत जरूरत थी.


ख्वाजा की जगह कुह्नेमन ने की ओपनिंग
ख्वाजा की चोट के कारण अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उनकी जगह स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन को ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया. मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इस जोड़ी ने विकेट नहीं गंवाया लेकिन पांचवें दिन की शुरुआत में ही कुह्नेमन (6) जल्द पवेलियन लौट गए. उन्हें आर अश्विन ने एलबीडब्ल्यू किया.


टीम इंडिया की सीरीज जीत पक्की
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट में पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 91 रन की लीड मिली थी. इस लीड की बदौलत यह तो साफ हो गया है कि टीम इंडिया अब इस मैच में हार नहीं सकती. यानी भारतीय टीम का यह टेस्ट सीरीज जीतना तय है. हालांकि यह जीत 2-1 से होगी या 3-1 से, यह पांचवें दिन के खेल के खत्म होने तक पता चल जाएगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम अब इस टेस्ट को ड्रॉ कराने के लिहाज से बल्लेबाजी कर रही है.


यह भी पढ़ें...


Ahmedabad Test: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शर्मनाक हरकत, मोहम्मद शमी का नाम लेकर लगाए गए जय श्री राम के नारे; देखें वीडियो