Bangladesh Premier League Unmukt Chand: अगले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेला जाना है. इस लीग की शुरुआत 6 जनवरी से होगी. बीपीएल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई भारतीय खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होगा. भारतीय टीम को 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद पहली बार बीपीएल का हिस्सा होने जा रहा है. उन्मुक्त चंद को बीपीएल फ्रेंचाइज़ी चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने उन्हें ड्रॉफ्ट खिलाड़ियों में चुन लिया है. उन्होंने बीपीएल के लिए अपना नाम दिया था.


भारतीय खिलाड़ियों नहीं खेल सकते विदेशी लीग


बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट से जुड़े भारतीय खिलाड़ी किसी भी तरह की विदेशी लीग नहीं खेल सकते हैं. वहीं, उन्मुक्त चंद ने पहले ही बीसीसीआई से सारे नाते तोड़ चुके हैं. यही वजह है कि वो विदेशी लीग में हिस्सा ले रहे हैं. किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग खेलने के लिए बीसीसीआई से सारे नाते तोड़ने होते हैं.


उन्मुक्त चंद को टीम में शामिल करने के बाद चट्टोग्राम चैलेंजर्स के मालिक रिफतुज्जमां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमनें उसे चुना क्योंकि हम अपनी टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी को शामिल करना चाहते थे, हमारे पास भारत में भी एक प्रशंसक आधार हो सकता है.”


यूएसए से खेलते हैं उन्मुक्त चंद


भारतीय टीम में जगह न बना पाने के चलते उन्मुक्त ने यूएसए से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अब वो यूएसए से ही खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट में खराब परफॉर्म के चलते उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.


ऐसी है चट्टोग्राम चैलेंजर्स


अफीफ हुसैन, विश्व फर्नांडो, अशान प्रियांजन, कर्टिस कैंफर, मृत्युंजय चौधरी, शुवागत होम, मेहदी हसन राणा, मेहदी मारुफ, जियाउर रहमान, मैक्सवेल पैट्रिक ओ'डोड, उन्मुक्त चंद, ताइजुल इस्लाम, अबू जायद राही, फोरहाद रेजा, तौफीक खान तुषार.


 


 


ये भी पढ़ें...


Justin Langer: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने निकाली मन की भड़ास, टीम के कुछ खिलाड़ियों को बताया 'कायर'


VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने पर सिराज ने दी प्रतिक्रिया, अर्शदीप ने बताई दिलचस्प बातें