उमेश यादव जब बल्लेबाजी करने आए तो उस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे जॉर्ज लिंडे ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि एक गेंदबाज पहले ही मैच में उनकी इतनी धुनाई करेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट के दिन भारतीय टीम अपने पहले इनिंग्स को खत्म करने के मुकाम पर थी. इस दौरान बल्लेबाजी करने उमेश यादव आए. उमेश ने आते ही पहली दो गेंदों में दो छक्के जड़ दिए और एक ऐसी सूची में शामिल हो गए जिसमें सचिन का भी नाम है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फॉफी विलियम्स क्रिकेट इतिहास में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहली दो गेंदों पर ही दो छक्के जड़े हैं. विलियम्स ने ये कारनामा 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. इस दौरान जिम लेकर गेंजबाजी कर रहे थे. तो वहीं सचिन ने ऐसा ऑस्ट्रेलिया ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की गेंद पर किया था. उमेश ने अपनी पारी में 10 गेंदों में कुल 31 रन बनाए. इस दौरान वो अंत में कैच आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में कुल 5 छक्के जड़े. उमेश ने अपनी पारी में सबसे बड़े स्ट्राइक रेट का भी रिकॉर्ड बना दिया जो 310 का था. उमेश भारत की तरफ से चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर छक्का मारा है. ये कारनाम तेंदुलकर, जहीर और धोनी कर चुके हैं.