कराची: पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि उमर अकमल की राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में उनकी फॉर्म को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्वेंटी20 सीरीज के लिये उनका चयन किया गया.

 

इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय चयनसमिति को उमर के नाम पर विचार करने के लिये हरी झंडी दिखा दी थी. उसने बोर्ड के साथ अनुशासन संबंधी मसला सुलझा लिया है.

 

इंजमाम ने कहा, ‘‘उसकी टीम में वापसी हुई है क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में है और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उसने यह दिखाया है. मैंने उससे बात की और वह खुद को साबित करने के लिये तैयार है.

 

वह अन्य प्रारूपों में भी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा बनना चाहता है.’’ इस पूर्व कप्तान ने कहा कि अनुभवी आलराउंडर शाहिद अफरीदी और अहमद शहजाद के नाम पर उनकी फिटनेस और फॉर्म को देखकर विचार नहीं किया गया.

 

टीम इस प्रकार है:- सरफराज अहमद (कप्तान), शारजील खान, खालिद लतीफ, बाबर आजम, उमर अकमल, शोएब मलिक, मुहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, हसन अली, वाहब रियाज, मोहम्मद आमिर, सोहेल तनवीर, मोहम्मद नवाज, साद नसीम और रूमान रईस.