श्रीलंका के खिलाफ दो साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले उमर अकमल का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. अकमल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी बिना खाता खोले आउट हुए. इसके साथ ही अकमल के नाम टी-20 क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
अकमल को दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के वेनेंदु हसरंगा ने एलबीडबल्यू आउट किया. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भी अकमल शून्य पर आउट हुए थे.
टी-20 क्रिकेट में अकमल ने श्रीलंका के ही पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान के सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
श्रीलंका खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अकमल करियर में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके दिलशान भी टी-20 फॉर्मेट में 10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
इसके अलावा अकमल सबसे अधिक 6 बार पहली गेंद पर आउट हो कर गोल्डन डक का शिकार बने हैं. जो की अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है.
वहीं तीन टी-20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम की यह लगातार दूसरी हार थी. इसके साथ ही 2-0 से वनडे सीरीज गंवाने वाली मेहमान श्रीलंकाई टीम ने टी-20 सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 19 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला 9 अक्टूबर को लाहौर में खेला जाएगा.