U19 World Cup 2022 Final India vs England Yash Dhull: अंडर19 क्रिकेट विश्वकप में भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान यश धूल ने शानदार प्रदर्शन किया. अब 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल से पहले यश के कोच प्रदीप कोचर ने उन्हें एक खास सलाह दी है. इसके साथ-साथ यह भी पता चला है कि फाइनल को लेकर टीम इंडिया का क्या प्लान है. यश के पिता ने भी फाइनल से पहले प्रतिक्रिया जाहिर की है. 


भारतीय कप्तान यश धूल के कोच प्रदीप कोचर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''मैंने यश को कहा है कि अगर भारतीय टीम पहले बैटिंग करती है तो पूरे 50 ओवर तक खेलने की कोशिश करना. यश ने जिस तरह से सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनिंग्स को बिल्ड किया है, उम्मीद है कि वह फाइनल में भी कुछ स्पेशल ही खेलेंगे. वे उम्र की तुलना में काफी मेच्योर बैट्समैन हैं.''


यश के पिता विजय धूल ने भी रोचके बातें साझा की हैं. उन्होंने हमारे साथ बातचीत में कहा, ''जब यश वर्ल्डकप के पहले मुकाबले के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे तब उनको क्वारंटीन रहना पड़ा था. इस दौरान हम लोग उसका हौंसला बढ़ाने के लिए रोज वीडियो कॉल करते थे. वीवीएस लक्ष्मण और हृषिकेश कानितकर समेत अंडर19 के सारे सपोर्ट स्टाफ भी लगातार यश से वीडियो कॉल पर बातचीत करते थे.''


Sourav Ganguly ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जय शाह के साथ रिश्ते को लेकर कही यह बात


उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले यश के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ''फाइनल मैच से पहले मैंने यश से 3-4 मिनट बात की है. उसने कहा है कि उम्मीद के मुताबिक खेलेंगे तो ट्रॉफी देश लेकर जरूर आएंगे.'' 


Team India का कप्तान बनते ही Rohit Sharma के सामने हैं दो बड़ी चुनौतियां, अगरकर ने बताया क्यों आ सकती है दिक्कत


बता दें कि 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर19 विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में यश धूल ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए थे. यश की इस पारी में 10 चौके और एक छक्का भी शामिल था.