नई दिल्ली/राजकोट: सुरेश रैना (नाबाद 68) की अर्धशतकीय पारी की मदद से गुजरात लॉयंस की टीम ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 183 रन बनाए.
केकेआर के लिए गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए जिसमें ट्रेंट बोल्ट भी शामिल रहे.
बोल्ट ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 40 रन लुटा दिए. भले ही बोल्ट गेंद से कोई खास कमाल नहीं कर सके हों लेकिन उन्होंने फील्डिंग में टीम के लिए 4 अहम रन बचाकर कमाल कर दिया. पारी के 14वें ओवर में पियूष चावला की गेंद पर रैना ने बाउंड्री रोप एक हवाई शॉट खेला. जिसे रोकने के प्रयास में बोल्ट ने शानदार डाइव लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा के अंदर जाने से रोका और टीम के लिए 4 अहम रन बचाए.
बोल्ट ने हवा में उछलते हुए बाउंड्री के अंदर जाकर गेंद को हवा में से वापस मैदान में धकेल दिया. जिससे टीम के लिए उन्होंने अहम रन बचाए.