बोल्ट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने
ABP News Bureau | 29 Jun 2019 10:56 PM (IST)
World Cup 2019: बोल्ट की यह दूसरी हैट्रिक है और वह वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने.
World Cup 2019: ट्रेंट बोल्ट शनिवार को विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हासिल की. साथ ही वह विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं. विश्व कप में अभी तक कुल 11 हैट्रिक लगी हैं, जिनमें से दो हैट्रिक श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने लगाई हैं. बोल्ट की यह हैट्रिक इस विश्व कप में दूसरी हैट्रिक है. उनसे पहले भारत को मोहम्मद शमी 22 जून को साउथपम्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लगा चुके हैं. बोल्ट ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पहले सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (88) को आउट किया और फिर अगली दो गेंदों पर मिशेल स्टार्क और जेसन बेहरनडॉर्फ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. यह बोल्ट के वनडे करियर की दूसरी हैट्रिक भी है. वह पाकिस्तान के खिलाफ सात नवंबर 2018 को वनडे में अपनी पहली हैट्रिक लगा चुके हैं. तब उनके शिकार फखर जमन, बाबर आजम और मोहम्मद हफीज हुए थे. विश्व कप में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकार्ड मलिंगा के नाम ही है. वह इस विश्व कप में भी खेल रहे हैं.