Top Memes on IND vs AUS 3rd Test: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट गंवा चुकी है. इंदौर में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच ठीक तरह से सवा दो दिन भी नहीं चल पाया.


चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों की तरह ही इस टेस्ट में भी पिच को स्पिन के लिए मददगार बनाया गया था, ताकि भारतीय टीम को फायदा मिल सके लेकिन यहां दांव उल्टा पड़ गया. ऐसे में क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के खूब मज़े ले रहे हैं.


टीम इंडिया पर स्पिन फ्रेंडली विकेट बनाकर अपने ही जाल में फंसने को लेकर तो मीम बन ही रहे हैं. साथ ही इस मैच में केएल राहुल को प्लेइंग11 से बाहर रखे जाने पर भी टीम इंडिया की ट्रोलिंग हो रही है. फैंस मजेदार मीम्स के जरिए केएल राहुल को भारतीय टीम का लकी चार्म बता रहे हैं. देखें इंदौर टेस्ट से जुड़े टॉप मीम्स...






































यह भी पढ़ें...


Indore Pitch: क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले मुकाबलों में होने चाहिए ICC के पिच क्यूरेटर?