TNPL 2023 Qualifier-2: इन दिनों खेले जा रहे तमिलनाडु प्रीमियर लीग के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में बड़ा कारनामा हुआ. मैच में दूसरी पारी के 19वें ओवर में बल्लेबाज़ों ने 33 रन लेकर टीम के विजयी बनाने में अहम किरदार अदा किया. टूर्नामेंट के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स की टीमें आमने सामने थीं. नेल्लई रॉयल किंग्स के बल्लेबाज़ ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने टीम के लिए 19वें ओवर में कमाल कर दिया. 


दोनों ही बल्लेबाज़ों ने मिलकर 19वें ओवर में कुल 33 रन लिए. 186 रनों का पीछा कर रही नेल्लई रॉयल किंग्स को 2 ओवर यानी 12 गेंदों में 37 रनों की दरकार थी और टीम की ओर से ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. विरोधी टीम यानी डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर से 19वां ओवर फेंकने आए जी किशोर की पहली गेंद पर ऋतिक ईश्वरन ने शानदार छक्का लगाया. 


ईश्वरन एक छक्का लगाकर नहीं रुके उन्होंने तीन गेंदों में 3 छक्के लगाकर हैट्रिक पूरी की. फिर चौथी गेंद पर ईश्वरन ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर पहुंचे अजितेश गुरुस्वामी. ओवर में पहली गेंद का सामना कर रहे गुरुस्वामी ने शानदार छक्का जड़ा. अगली गेंद नो बॉल हुई और इस पर एक रन आया. स्ट्राइक पर दोबारा पहुंचे ऋतिक ईश्वरन ने ओवर की आखिरी और फ्री हिट गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया.


इस तरह से ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने 19वें ओवर में 33 रन लिए. इसके बाद टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकार रहे गई थी. बल्लेबाज़ ऋतिक ईश्वरन ने इस मैच को छक्का लगाकर खत्म किया. इस दौरान अजितेश गुरुस्वामी ने 44 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 73* रन बनाए. वहीं, ऋतिक ईश्वरन ने 11 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 39* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.


ऐसा रहा मैच का हाल 


मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. बल्लेबाज़ी करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करते हुए नेल्लई रॉयल किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. 






 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni ने क्यों Deepak Chahar को बताया ड्रग्स? इसके पीछे है बेहद ही दिलचस्प वजह