Tilak Varma To Play For Hampshire In County Championship: तिलक वर्मा का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. वो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. तिलक ने आईपीएल 2025 में 31.18 की औसत से सिर्फ 343 रन बनाए. आईपीएल के बाद तिलक अब इंग्लैंड में खेलते हुए दिखेंगे. वो इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर टीम का हिस्सा होंगे. तिलक 22 जून को काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू कर सकते हैं.

तिलक 22 जून को कर सकते हैं काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू

तिलक 22 जून को काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू कर सकते हैं. उनकी टीम हैम्पशायर का सामना 22 जून से एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब से होगा. तिलक हैम्पशायर के लिए अगले चार काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. इस हफ्ते तिलक दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने काउंटी डील साइन किया है. तिलक से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने डील साइन की थी. वो यॉर्कशायर टीम का हिस्सा बने हैं.

तिलक को साइन करने के बाद हैम्पशायर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने क्या कहा?

तिलका को साइन करने के बाद हैम्पशायर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट गिलिस व्हाइट ने कहा, “तिलका का अगले चार काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए उपलब्ध होना शानदार है, वह एक बेहतरीन टैलेंट हैं और हम ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि वो हैम्पशायर के लिए क्या कर सकते हैं.”

तिलक वर्मा का फर्स्ट क्लास करियर

तिलक ने भारतीय टीम के लिए टी20 में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. तिलका भारत के लिए 25 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतकक की मदद से 749 रन बनाए हैं. तिलक का फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है. तिलक डोमेस्टिक क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. तिलक ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 1204 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 50.16 का रहा है. तिलक ने हैदराबाद के लिए पांच शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें-  

सिर्फ बाबर ही नहीं, रिजवान और शाहीन अफरीदी भी ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे बिग बैश लीग; जानें कितनी मिलेगी सैलरी