2025 एशिया कप में रविवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है. क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. देश में 'बंद' जैसी स्थिति बन जाती है. सड़कों से ट्रैफिक खत्म हो जाता है. लोग अपने प्लान कैंसिल कर मैच देखने की योजना बनाते हैं, लकिन इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत-पाक मैच में पहले जैसी बात नहीं दिख रही है. 

Continues below advertisement

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. चार महीने बाद भारत में टी20 विश्व कप को देखते हुए मुकाबला महत्वपूर्ण है, लेकिन कई साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में उस तरह के उत्साह का अभाव है जो दोनों देशों के बीच मैच में अक्सर होता है जबकि यह मुकाबला रविवार को खेला जा रहा है. 

नहीं बिके टिकट, प्रैक्टिस देखने भी नहीं आ रहे दर्शक

Continues below advertisement

सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि अब तक भारत और पाकिस्तान के मैच के सभी टिकट नहीं बिके हैं. मैच के हजारों टिकट अब भी उपलब्ध हैं. शुक्रवार को भारत के अभ्यास सत्र में बहुत कम दर्शक पहुंचे. मैच को लेकर पहले की तरह उत्साह भी गायब है. ऐसा पहली बार है कि जब भारत औऱ पाकिस्तान का मैच हाउसफु नहीं है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.

सोशल मीडिया पर अपील की जा रही हैं कि भारत इस मैच का बहिष्कार करे, जिससे कोई नहीं जानता कि कितने बीसीसीआई अधिकारी रविवार को मैच देखने पहुंचेंगे, वर्ना दोनों देशों के बीच मैच के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहते थे. भारत सरकार ने बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में राष्ट्रीय टीम को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच खेलने की अनुमति दी है लेकिन द्विपक्षीय स्तर पर ऐसा नहीं होगा.