सचिन तेंदुलकर ने खींची युवराज की टांग, कहा- ' कमरे के भीतर कौन पहनता है चश्मा'
ABP News Bureau | 21 Oct 2019 11:19 AM (IST)
युवराज और हरभजन को अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते हुए देखा गया है. इस बीच अब सचिन तेंदुलकर भी आ चुके हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह को अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते हुए देखा गया है. दोनों खिलाड़ी अक्सर ऑन और ऑफ फील्ड ऐसा करते रहते थे. इस लिस्ट में अब सचिन तेंदुलकर का भी नाम जुड़ गया है. हरभजन ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जहां सचिन ने कमेंट किया. हरभजन ने इस फोटो पर कैप्शन दिया था, ' सदैव दोस्त, पुराने दिन और बेहतरीन दिन.' इस फोटो पर कमेंट करते हुए युवराज ने सचिन को कमेंट कर लिखा कि, 'पाजी चश्मा चेक करो', इसके तुरंत बाद सचिन ने रिप्लाई किया और कहा कि, 'तुमने अदर चश्मा क्यों पहना है? यहां तो युवी रेज़ भी नहीं है..??' बता दें कि सचिन, हरभजन और युवराज टीम इंडिया के लिए एक साथ कई सालों तक खेल चुके हैं. और एक दूसरे के साथ काफी अच्छे रिश्ते भी शेयर करते हैं. तीनों खिलाड़ियों ने एक साथ साल 2011 का वर्ल्ड कप भी खेला था जब टीम इंडिया ने ये विश्व कप अपने नाम किया था. वहीं भज्जी और युवी शुरू से ही एक साथ खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ी साल 2007 वर्ल्ड टी20 के दौरान भी एक साथ थे.