मार्कस स्टोइनिस ने BBL में टांगों के बीच से गेंद को फेंक कर बचाई बाउंड्री, लोगों ने कहा- ये है फील्डिंग का नया तरीका
ABP News Bureau | 28 Dec 2019 09:56 AM (IST)
स्टोइनिस ने बाउंड्री पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पहले तो अपने हाथों से रोका और फिर उसके अपने टांगों के बीच से ग्राउंड के अंदर फेंक दिया. स्टोइनिस के इस फील्डिंग के नए तरीके को देखकर लोग भी हैरान रह गए.
बिग बैश लीग दुनिया का सबसे मशहूर टी20 लीग है. फैंस को लगातार टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखनी को मिलती है. इस दौरान कई मैच काफी करीब जाते हैं जो रोमांच से भरे होते हैं. कई खिलाड़ियों ने बीबीएल में अपना लोहा मनवाया है. राशिद खान, ग्लैन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट और टॉम बैंटन ने बीबीएल में ही अपना नाम बनाया है. इस साल का बीबीएल सीजन काफी दिलचस्प रहा जहां कई खिलाड़ियों ने कई यादगार लम्हें दर्ज करवाए. शुक्रवार को इस टूर्नामेंट में एक और बेहतरीन और वायरल लम्हा दर्ज हो गया जो ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अपने नाम किया. स्टोइनिस ने अपनी अलग तरह की फील्डिंग से ये कारनाम किया. स्टोइनिस ने बाउंड्री पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पहले तो अपने हाथों से रोका और फिर उसके अपने टांगों के बीच से ग्राउंड के अंदर फेंक दिया. स्टोइनिस से इस पूरे घटनाक्रम को काफी तेजी से किया. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी बीबीएल से अपने क्रिकेट की शुरूआत की. वो मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल रहे थे जहां टीम का मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ था. स्टेन को नई गेंद दी गई थी जहां उन्होंने पहली गेंद डॉट निकाली तो वहीं इसके बाद स्टेन को इतने रन पड़े जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. स्टेन को जेक वेदरॉल्ड ने लगातार चौके- छक्के जड़े लेकिन अंतिम गेंद पर उन्हें आखिरकार विकेट मिल ही गया.