Indian Squad: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ था. भारतीय टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई जबकि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान हैं. आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को आयरलैंड सीरीज में जगह नहीं मिली है. इनमें राहुल तेवतिया, मोहसिन खान, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और शाहबाज अहमद शामिल हैं.


राहुल तेवतिया
आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 14 मुकाबलों में 37.55 की औसत और 158.23 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े.


मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का आईपीएल 2022 में ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा. उन्होंने 9 मुकाबलों में 14.07 की औसत और 5.96 की इकॉनमी से 14 विकेट अपने नाम किए.


तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्टाइक रेट से 397 रन बनाए थे.


यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2022 के 10 मुकाबलों में 25.80 की औसत और 132.98 के स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए.


शाहबाज अहमद
आरसीबी के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 के 16 मुकाबलों में 27.38 की औसत और 120.99 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किए.


आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सुर्याकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


ये भी पढ़ें...


IPL: अब हॉटस्टार पर नहीं देख पाएंगे मैच, जानिए नए मीडिया राइट्स के बाद किस ऐप का लेना होगा सब्सक्रिप्शन


IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, ब्रेक के बाद तरोताजा दिखे कोहली और जडेजा; सामने आईं ये तस्वीरें