Team Vlog ft Axar Patel Aka Bapu Chennai to Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच कोलकाता में खेला गया था, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद दूसरा मैच चेन्नई में हुआ था. इस मैच को टीम इंडिया 2 विकेट से जीतने में सफल रही थी. अब टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है. जिसके लिए पूरी टीम राजकोट पहुंच चुकी है.
चेन्नई से राजकोट तक के सफर में भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल को नई जिम्मेदारी दी गई. जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
अक्षर पटेल को मिली नई जिम्मेदारीबीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अक्षर पटेल एक व्लॉग करते नजर आ रहे हैं. उस व्लॉग में उन्होंने बताया कि वह चेन्नई से राजकोट तक के पूरे सफर के बारे में बताएंगे. इस वीडियो में चेन्नई के होटल से बस तक और चेन्नई एयरपोर्ट से राजकोट एयरपोर्ट और राजकोट होटल तक का पूरा सफर दिखाया गया है. जिसमें वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह के अलावा रमनदीप सिंह भी नजर आ रहे हैं. अक्षर पटेल बस में बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल से भी मिलते हैं.
मोर्ने मोर्कल ने अक्षर पटेल को टीम में अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया. तिलक वर्मा ने कहा, "मैं आपके व्लॉग पर आने के लिए बहुत लकी हूं." इसके बाद अक्षर पटेल ने आखिर में कहा, "हमारी बहुत अच्छे से वेलकम किया गया. ट्रेडिशनल रूप से गरबा और ढोली के साथ."
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).