Champions Trophy 2025 IND vs NZ: टीम इंडिया ने दुबई में इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. उसने फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारत ने रोहित की कप्तानी में यह पांचवां बड़ा खिताब जीता है. इसमें दो खिताब आईसीसी के हैं. भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भी रोहित की कप्तानी में ही जीता था. अगर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की बात करें तो इसमें रोहित के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर की भी अहम भूमिका रही.

Continues below advertisement

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए फाइनल में 251 रन बनाए. इस दौरान भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की. वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला.

भारत ने इसके जवाब में 49 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाए. उन्होंने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.

Continues below advertisement

भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता पांचवां खिताब -

भारत ने रोहित की कप्तानी में पहला खिताब 2018 में जीता था. टीम इंडिया ने निदाहस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद भारत ने रोहित की कप्तानी में एशिया कप 2018 का खिताब जीता. टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का खिताब भी रोहित की कप्तानी में जीता. भारत ने पिछले साल कमाल करते हुए टी20 विश्व कप का खिताब जीता और अब चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

भारत की जीत में हेड कोच गंभीर की रही अहम भूमिका -

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया कई मायनों में बदल गई है. टीम की रणनीति काफी हद तक बदली है. इसका असर श्रीलंका दौरे पर दिखाई दिया था. इसके बाद से अभी तक यह सिलसिला चल रहा है. गंभीर का मानना है कि बल्लेबाजों के दम पर मैच जीता जा सकता है, लेकिन टूर्नामेंट गेंदबाज ही जितवाते हैं. लिहाजा वे भारत के बॉलिंग अटैक पर काफी फोकस करते हैं. इसका फायदा टीम इंडिया को मिला भी है.

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते ये पांच खिताब -

  • निदाहस ट्रॉफी 2018
  • एशिया कप 2018
  • एशिया कप 2023
  • टी20 विश्व कप 2024
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025

यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड