South Africa vs India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट, तीन मैचों की वनडे और चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी जानकारी दी. 


भारतीय टीम सभी फॉर्मेट की सीरीज़ खेलने के लिए दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कार्यक्रम घोषित किया है और उसके अनुसार भारत इस दौरे में तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट जोहानिसबर्ग में 17 से 21 दिसंबर, दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर और तीसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच खेला जाएगा. तीन मैचों की यह सीरीज़ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन मैचों की वनडे और फिर चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी.


साउथ अफ्रीका में अब तक टेस्ट सीरीज़ नहीं जीता है भारत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है. हालांकि, भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि भारत दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीत सकता है.


भारत ने आखिरी बार 2018 में किया था दक्षिण अफ्रीका का दौरा


गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वनडे और टी20 सीरीज़ में उसे जीत मिली थी. भारत ने तब पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज़ जीती थी.