Virat Kohli On Ashish Nehra: खेल जगत में क्रिकेट के किंग के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. मौजूदा वक्त के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक कोहली लगभग दो साल से अपने बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. 33 साल के कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है. उन्होंने आखिरी बार कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे. ऐसे में कोहली को टी20 टीम से बाहर करने की चर्चा चल रही है. इस बीच गुजरात टाइटंस के कोच और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा.


पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने विराट कोहली का समर्थन किया है और कहा कि उन्हें कुछ और मौके दिए जाने चाहिए, ताकि वे अपना प्रदर्शन दिखा सकें. नेहरा ने सोनी स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, "हम विराट जैसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं. हां, यह कहीं नहीं लिखा है कि वह भारत के लिए खेलते रहेंगे. माना कि अभी वे अपनी फॉर्म में नहीं है, लेकिन भूलना नहीं चाहए कि वह एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है. साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं, जो उनके नाम दर्ज हैं."


उन्होंने आगे बताया, "33 साल की उम्र में उनकी फिटनेस उनके लिए कोई समस्या नहीं है. सभी को उम्मीद है कि विराट अच्छा करेंगे, इसलिए उन्हें कुछ और मौके दिए जाने चाहिए ताकि वे अपनमा सर्वश्रेष्ठ दे सकें."


यह भी पढ़ें-


IND vs ENG, 2nd ODI Preview: सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के सामने है यह चुनौती