Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच रविवार से पहला टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में बेहद खास होने वाली है. भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, इसलिए भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा करने की कोशिश करेंगे. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच 'बॉक्सिंग डे' पर शुरू हो रहा है. आपको बता रहे हैं कि आपने बॉक्सिंग डे टेस्ट का क्या मतलब होता है और टीम इंडिया का इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा रहा है. 


क्या होता है 'बॉक्सिंग डे' का मतलब? 


जब भी यह शब्द लोगों के सामने आता है, तब सभी इसका अर्थ जानने की कोशिश करते हैं. दरअसल क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर के बाद जो दिन आता है, उसे कई देशों में बॉक्सिंग डे कहा जाता है. क्रिसमस पर्व के दौरान तमाम लोग चर्च जाकर बॉक्स में कुछ गिफ्ट जरूरतमंद लोगों के लिए रख देते हैं, जिन्हें बाद में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा दिया जाता है. इसलिए इस दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. इसके अलावा भी इस दिन को लेकर अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं. 


'बॉक्सिंग डे' मुकाबलों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड 'खराब'


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका का बोलबाला रहा है. कुल 5 में से 4 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच में टीम ने जीत हासिल की. इस लिहाज से देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका का पाला भारी है. लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह टीम इंडिया प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि टीम टेस्ट सीरीज जीतने में सक्षम है.