India Squad For Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 की हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है. उससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है. सवाल बड़े हैं, चैंपियंस ट्रॉफी का मिशन भी महत्वपूर्ण है लेकिन टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, इसे लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी समेत 3 सीनियर खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से पत्ता कट हो सकता है.

तीन सीनियर खिलाड़ी बाहर!

एक तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं, जिन्हें खराब फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया में जगह मिलनी लगभग पक्की लग रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई अनुसार मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को शायद चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है. राहुल की बात करें तो उन्हें 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की पहली चॉइस के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, मगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत को नंबर-1 विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है. राहुल का सिलेक्शन बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर संभव है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर भी संजू सैमसन को तरजीह दे सकते हैं.

दूसरी ओर रवींद्र जडेजा का स्थान भी खतरे में नजर आ रहा है, उन्हें अक्षर पटेल से सीधा कम्पटीशन मिल रहा है. पीटीआई की रिपोर्ट अनुसार चयनकर्ताओं का मानना है कि जडेजा की तुलना में अक्षर पटेल व्हाइट बॉल क्रिकेट में अधिक प्रभावशाली रहे हैं. जहां तक मोहम्मद शमी के सिलेक्शन का विषय है, उनकी फिटनेस अब भी संदेह के घेरे में है. शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में बढ़िया गेंदबाजी की थी, लेकिन अब भी चयनकर्ता उनकी फिटनेस को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:

कोहली पर बयान देकर बुरा फंसे नाना पाटेकर, फैंस ने लिए मजे; विराट के जल्दी आउट होने पर नहीं खाते हैं खाना