Indian Team Schedule After IPL: अगले दो महीने अब IPL की धूम रहने वाली है. इसके ठीक बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए लंदन में होगी. 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महा मुकाबला खेला जाएगा. इसी मैच के साथ ही टीम इंडिया की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी. इसके बाद जुलाई में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है लेकिन इससे पहले यह टीम एक और वनडे सीरीज खेल सकती है.


क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI की कोशिश है कि WTC फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के बीच मिली गैप में टीम इंडिया एक वनडे सीरीज खेल सके. इसके लिए विकल्प खोजे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि भारतीय टीम इस दौरान श्रीलंका या अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल सकती है. हालांकि अब तक इस पर कोई पक्की बात नहीं बनी है.


वेस्टइंडीज दौरे पर बढ़ सकते हैं दो T20I मुकाबले
टीम इंडिया जुलाई में विंडीज़ दौरे पर रहेगी. इस दौरान भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. अब भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच इस पूरे शेड्यूल में दो और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले बढ़ाने की बात चल रही है. यानी तीन की जगह अब पांच टी20 मुकाबले खेले जा सकते हैं.


तो IPL के बाद ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल
IPL के ठीक बाद भारतीय टीम जून में WTC फाइनल खेलेगी. जून के आखिरी दो हफ्तों में श्रीलंका या अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज हो सकती है. इसके बाद जुलाई-अगस्त में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर भी जाएगी. इसके बाद सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज के बाद ही भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: टॉस से लेकर DRS और इम्पैक्ट प्लेयर तक, जानें इस बार IPL में कितने बदले हैं नियम