IND vs NED, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (12 नवंबर) को टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे कई बड़े रिकॉर्ड धराशायी हो गए. भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए सभी टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50+ रन की पारियां खेली. इनमें चौथे और पांचवें क्रम के बल्लेबाजों ने तो शतक भी जड़े. भारतीय बल्लेबाजों की इन दमदार पारियों से क्या कुछ रिकॉर्ड बने, यहां देखें...


8: इस साल भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 8 बार 350+ स्कोर बना चुकी है. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार यह आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के नाम हो गया है. इससे पहले इस रिकॉर्ड पर इंग्लैंड का कब्जा था. इंग्लैंड ने साल 2019 में 7 बार 350+ रन बनाए थे.


7: टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में यह 7वीं बार 400+ स्कोर रहा. इस मामले में भारतीय टीम अब दूसरे नंबर पर है. यहां पहले पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने अभ तक 8 बार 400+ स्कोर किया है.


3: वनडे क्रिकेट में यह तीसरी बार है जब किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने 50+ रन की पारियां खेली हैं. इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया ने यह कमाल किया था. भारत के खिलाफ 2013 में जयपुर वनडे और 2020 में सिडनी वनडे में कंगारू टीम के 5-5 बल्लेबाजों ने 50+ रन की पारियां खेली थी.


215: टीम इंडिया ने इस साल अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं और कुल 215 छक्के जमाए हैं. एक कैंलेंडर ईयर में यह सबसे ज्यादा वनडे छक्के का रिकॉर्ड हो गया है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने साल 2019 में वनडे क्रिकेट में 209 छक्के जड़े थे.


208: श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी हुई. वर्ल्ड कप में चौथे विकेट की यह सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और ब्रेड हॉज ने साल 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ चौथे विकेट कि लिए 204 रन जोड़े थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ Semi-Final: सेमीफाइनल बारिश से धुल जाए तब क्या होगा? जानें किस टीम को मिलेगा फायदा