एशिया कप 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम आज हांग कांग के साथ अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरी है. भारतीय टीम को इस मुकाबले के एक दिन बाद ही अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ भिड़ना है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतर रही है. ऐसे में कयास यह लगाए जा रहे हैं भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली कमी जरूर खलेगी. हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि दोनों टीमें बराबर की हैं और विराट कोहली के टीम में नहीं होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
एबीपी न्यूज के कार्यक्रम एशिया का बिग बॉस में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने खास बातचीत के दौरान कहा, 'दोनों टीमों में कुछ खास फर्क नहीं है. शूरू से ही भारतीय टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी रहा है ऐसे में विराट कोहली के टीम में नहीं होने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला.'
अफरीदी ने कहा, 'विराट कोहली के नहीं होने से सिर्फ मानसिक रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर असर पड़ सकता है, जो पाकिस्तानी टीम के लिए फायदेमंद रहेगा लेकिन मैदान पर विराट के अलावा टीम इंडिया के पास और भी कई बेहतरीन प्लेयर है.'
अफरीदी ने यूएई की कंडिशन के बारे में बात करते हुए कहा, वहां का मौसम गर्म है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. ऐसे में टॉस बहुत महत्वपूर्ण भुमिका निभा सकती है.